भारत में अपने नाम का पेट्रोल पंप कैसे खोले ( 1018 )

Hello friends, you are warmly welcome to our website ilimain.com. In today’s post, I am going to share with you – भारत में अपने नाम का पेट्रोल पंप कैसे खोले,  Thank You Images.

 

भारत में अपने नाम का पेट्रोल पंप कैसे खोले

 

भारत में अपने नाम का पेट्रोल पंप कैसे खोले

 

यदि आपका सपना पेट्रोल पंप का मालिक बनना है, तो आप तैयार हो जाएँ. पेट्रोल पंप स्थापित करने वाले लोगों की यह इच्छा बहुत जल्द पूरी हो सकती है. इस समय कई निजी तेल कम्पनियाँ देश भर में लगभग 5,000 पेट्रोल पंप शुरू करने वाली हैं.

 

भारत में पेट्रोल पंप कैसे खोलें

 

यदि आप भारत में अपना पेट्रोल पंप खोलना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको निम्न योजना एवं जानकारी के बारे में पता होना आवश्यक हैं क्योकि इसी के आधार पर आप अपना पेट्रोल पंप शुरू कर सकते हैं.

 

पेट्रोल पंप खोलने का खर्चा

 

ध्यान रखने योग्य बात ये हैं कि इसके लिये शुरूआती लागत कम से कम 50 लाख रूपए की है.

नए पेट्रोल पंप खोलने के नियम

इस समय देश की निजी तेल कम्पनियाँ जैसे रिलायंस, एस्सार, शेल आदि कंपनियों के रिटेल आउटलेट बहुत जल्द शुरू हो सकते हैं. इसके बारे में कुछ जानकारी यहाँ दी गई है :

 

एस्सार आयल के पेट्रोल पंप 

 

एस्सार आयल अगले 12 से 15 महीने में समस्त भारत में लगभग 2,000 से अधिक पेट्रोल पंप खोलने की योजना में हैं. ध्यान देने वाली बात ये है कि इस कंपनी ने एक साल के अन्दर 800 से अधिक पेट्रोल पंप खोले हैं. योजना के अनुसार मार्च 2017 तक एस्सार द्वारा 4300 आउटलेट शुरू करने की बात थी, जिसके लिए अभी भी काम चल रहा है. अतः कंपनी एक साथ सभी आउटलेट्स पर ध्यान दे रही है.

 

पेट्रोल पंप डीलरशिप के लिए आवेदन की योग्यता

 

यदि आप एस्सार आयल पेट्रोल पंप की डीलरशिप लेना चाहते हैं, सबसे पहले आपको कुछ आवश्यक योग्यताओं पर खरा उतरना होगा, जो निम्नलिखित हैं

  • एस्सार की डीलरशिप प्राप्त करने के लिए आवेदक के पास 800 वर्ग मीटर की जगह होना आवश्यक है.
  • यदि आप अपना पेट्रोल पंप हाईवे पर खोलना चाहते हैं, तो इसके लिए हाईवे के किनारे कम से कम 1200 वर्ग मीटर का स्थान होना अनिवार्य है.

 

पेट्रोल पंप डीलरशिप के लिए आवेदन कहाँ से प्राप्त करें

 

इस कम्पनी की डीलरशिप प्राप्त करने के लिए आपको कंपनी में आवेदन फॉर्म देने की आवश्यकता होती है. यह आवेदन पत्र इस कंपनी के औपचारिक वेबसाइट पर हिन्दी और अंग्रेजी दोनों तरह की भाषाओं में उपलब्ध है. हालाँकि आप चाहें तो वेबसाइट पर ऑनलाइन फॉर्म भी जमा कर सकते हैं. इन दोनों प्रक्रियाओं के लिए आवश्यक लिंक नीचे दिए जा रहे हैं.

  • एस्सार आयल कंपनी के रिटेलर फॉर्म प्राप्त करने के लिए इसकी अधिकारिक लिंक पर विजिट करें :

 

पेट्रोल पंप डीलरशिप की प्रक्रिया पारदर्शी

 

इस डीलरशिप की सबसे ख़ास बात ये हैं कि इसकी प्रक्रिया पारदर्शी रखी गयी है. अतः डीलरशिप में भ्रष्टाचार की संभावना न के बराबर है. डीलरशिप के लिए कंपनी ने टेंडर की प्रक्रिया नहीं अपनाई है. आवेदन के बाद कंपनी के लोगों के द्वारा आपके स्थान का सर्वेक्षण किया जाएगा. यदि उनकी आवश्यकताओं के अनुसार आपकी ज़मीन खरी उतरती है, तो आपको एक महीने के अन्दर डीलरशिप प्राप्त हो जायेगी.

 

पेट्रोल पंप डीलरशिप लेने वाले को प्राप्त सुविधाएं

 

कोई भी कंपनी यही चाहती है कि लोग उसका प्रोडक्ट अन्य कंपनियों की अपेक्षा अधिक इस्तेमाल करें. अतः एस्सार आयल अपने डीलर को हर तरह से मदद करेगी, ताकि इसके ग्राहक को किसी तरह की परेशानी न हो. एस्सार आयल अपने डीलर को निम्नलिखित रूप से मदद करेगी.

  • एस्सार किसी डीलर के आउटलेट को सेटअप करने के लिए आपको इंजीनियरिंग और तकनीकी रूप से भरपूर मदद करेगी.
  • सबसे अच्छी बात ये है कि आपके आउटलेट की डिजाइनिंग तथा ब्रांडिंग भी ख़ुद एस्सार ही करेगी. अतः आपको ब्रांडिंग के लिए एक पैसा खर्च करने की आवश्यकता नही होगी.
  • आउटलेट की सेल बढाने के लिए कंपनी डीलर को नयी तकनीकों से रूबरू कराएगी. इसी के साथ डीलर के कर्मचारियों को मुफ्त मे ट्रेनिंग देगी और समय समय पर कंपनी डीलर को प्रमोशन स्कीम देती रहेगी.

 

पेट्रोल पंप डीलरशिप की शर्तें, नियम और खर्चा

 

कंपनी आपकी 800 अथवा 1200 वर्ग मीटर की जगह को 30 वर्ष के लिए लीज पर लेगी. डीलरशिप के लिए आपके द्वारा लगाई जाने वाली राशि कंपनी ख़ुद तय करेगी, जो कि आपकी जगह पर भी निर्भर कर सकती हैं.

 

पेट्रोल पंप डीलरशिप के लिए कानूनी दस्तावेज़

 

अपने आउटलेट को सुचारू रूप से चलाने के लिए आपको पेट्रोल बेचने का लाइसेंस, सेल्स टैक्स रजिस्ट्रेशन आदि कराना होता है. हालाँकि इन सब कामों में कम्पनी आपकी पूरी मदद करेगी.

 

रिलायंस आयल के पेट्रोल पंप

 

इस मामले में रिलायंस भी प्रतिस्पर्धा में पीछे नहीं है. रिलायंस भी कुल 1200 पेट्रोल पंप खोलने वाली है. वर्ष 2008 में सरकारी तेल कंपनियों द्वारा दिए जा रहे सब्सिडी को देखते हुए कंपनी ने अपने लगभग 1400 पेट्रोल पंप बंद कर दिए थे. हालाँकि अब डीजल की कीमतों को पुनः डी- कण्ट्रोल किये जाने की वजह से रिलायंस ने अपने बंद पेट्रोल पंप के लगभग 20% पेट्रोल पंप को पुनः शुरू कर दिया है. समय के साथ धीरे धीरे रिलायंस अपने सभी पेट्रोल पंप की स्थापना करेगी और डीलरशिप भी देगी.

अधिक जानकारी के लिए आप रिलायंस के औपचारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं

 

शेल के पेट्रोल पंप

 

ध्यान देने वाली बात है कि रॉयल डच ने 77 पेट्रोल पंप दुबारा शुरू कर दिया है. कम्पनी बहुत जल्द ही भविष्य में अपने अन्य आउटलेट तैयार करने की योजना बना रही है. इस कंपनी के लगभग 20 पेट्रोल पंप गुजरात में स्थित है. तात्कालिक समय में गुजरात के अलावा शेल के पेट्रोल पंप कर्णाटक, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, आँध्रप्रदेश और असम में चल रहे हैं.

अधिक जानकारी के लिए शेल के पेट्रोल पंप की अशिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.

 

आईओसी के पेट्रोल पंप

 

आईओसी के द्वारा अच्छे लोकेशन के साथ कुल 320 पेट्रोल पंप के लिए आवेदन मांगे गये हैं. अतः वे सारे लोग जिनके पास अच्छा लोकेशन है वे इस कंपनी का डीलरशिप ले सकते हैं. यह 320 पेट्रोल पंप केवल पश्चिमी उत्तर प्रदेश में स्थित है. आईओसी से प्राप्त जानकारी के अनुसार देश भर में कम से कम 2000 और पेट्रोल पंप इस कंपनी की तरफ से खोले जायेंगे.

 

FAQ

 

Q : भारत में पेट्रोल पंप कैसे खोलें?

Ans : इसके लिए आपको पेट्रोल पंप कंपनी की डीलरशिप लेनी होगी.

 

Q : भारत में कौन सी कंपनी के पेट्रोल नंबर की डीलरशिप ले सकते हैं?

Ans : एस्सर पेट्रोल पंप, रिलायंस पेट्रोल नंबर, शेल पेट्रोल पंप

 

Q : पेट्रोल पंप खोलने के लिए कितनी लागत की आवश्यकता होगी?

Ans : इसके लिए आपको कम से कम 10 से 20 लाख रूपये की आवश्यकता होगी.

 

Q : पेट्रोल पंप के बिज़नेस में कितनी कमाई होती है?

Ans : इससे प्रतिदिन हजारों रूपये की कमाई कर सकते हैं.

 

Q : पेट्रोल पंप कहां खोलें?

Ans : चलने वाली सड़क के आसपास कही भी खोला जा सकता है.

 

Final Word

I hope friends, that you have liked our today’s post. Share this post if you liked the post. And do comment.

Full Project

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top