Crush Meaning in Hindi

Crush Meaning in Hindi

Information

Hello friends, you are warmly welcome to our website ilimain.com. In today’s post, I am going to share with you – Crush Meaning in Hindi, WhatsApp DP Images.

 

Crush Meaning in Hindi

 

Crush Meaning in Hindi

 

दोस्तों आजकल स्कूलों कॉलेजों में कुछ रोमान्टिक शब्दों का व्यवहार बहुत ज्यादा है। और इसका सोर्स खासकर सोशल मीडिया ही है। दोस्तों की मटरगश्ती में अक्सर ये शब्द एक दूसरे पर फेंके जाते हैं और कुछ तो इनको समझ लेते हैं वहीं दूसरी ओर कुछ दोस्त समझ भी नहीं पाते और दोस्तों के मजाक का पात्र भी बन जाते हैं । क्रश भी एक ऐसा शब्द है ।

क्रश का मतलब होता है, वो लड़का या लड़की, जिसपर आपका दिल आया हुआ हो, लेकिन आपने उससे ऐसा कहा नहीं हो ।

वैसे तो इस शब्द का मतलब होता है नई जवानी का पहला प्यार। लेकिन फिर भी आजकल खासे जवान लोगों के प्यार को भी क्रश कहा जाने लगा है, खासकर तब जबकि वो इसका इजहार नहीं कर रहे हों, लेकिन दिल में पाले हुए हों ।

तो दोस्तों समझ गए ना क्रश का मतलब ? इस शब्द का प्रयोग दो तरह से होता है ।

एक तो adjective के तौर पर।

जैसे – Who is your only crush in this group? – इस ग्रुप में तुम्हारा इकलौता क्रश कौन है ?

दूसरा – एक भाववाचक संज्ञा के रूप में –

जैसे – I have crush upon you. – मुझे तुमपर प्यार आ गया है ।

Pronunciation (उच्चारण)

Crush – क्रश

क्रश (Crush) का हिंदी अर्थ कई सारे होते हैं और इनमे से कुछ noun होते हैं और कुछ verb।  verb और noun के रूप में crush का हिंदी अर्थ तो आप देख के ही समझ गये होंगे लिकिन इन बहुत सारे अर्थो के अलावा भी crush का एक और मतलब होता है। अर्थात इस शब्द का इस्तेमाल एक और तरह से किया जाता है जिसका हिंदी अर्थ एक-दो शब्दों में नहीं लिखा जा सकता है। और मुझे लगता है की आपने भी crush को इसी रूप में देखा या सुना होगा, आइये इसके बारे में जानते हैं-

दोस्तों crush वर्ड का यूज़ love यानि प्यार-मोहब्बत के क्षेत्र में क्या जाता है, आजकल के नौजवान, युवा पीड़ी इस शब्द का यूज़ साधारण बोल चाल में भी करते हैं। यहाँ पे आपको ध्यान देना होगा की प्यार से सम्बंधित crush का कुछ भी हिंदी अर्थ नहीं होता है यानि ये इंग्लिश वर्ड ही लोकप्रिय है। पहले इसका यूज़ केवल विदेशो में ही करते थे लेकिन आज इंडिया में भी ये बहुत पोपलर हो चूका है।

अगर आप एक स्टूडेंट हैं तो आप अपने स्कूल या कॉलेज में जरुर ही और students से इस तरह के बातो को सुनते होंगे जैसे- वो मेरी crush है, अरे वो देख तेरी crush आ रही है, तेरा crush आज स्कूल नहीं आया है, मुझे उसपे प्यार आ गया है आदि।

यहाँ तक की सोशल मीडिया जैसे Facebook, WhatsApp, Instagram आदि पे भी इस शब्द का इस्तेमाल बहुत जादा किया जाता है। और हम जैसे भोले भाले लोग ये सोचने लग जाते हैं की crush का मतलब क्या होता है। तो आइये जानते हैं प्यार मोहब्बत से संबधित crush का हिंदी मतलब (Crush meaning related to love) क्या होता है-

Crush Meaning In Hindi Related To Love Crush एक रोमांटिक सा शब्द है जिसे प्यार-मोहब्बत की दुनिया में बोला जाता है। Crush का मतलब होता है वो लड़का या लड़की जिससे आपको प्यार हो गया है, जिसपे आपका दिल तो आ गया है पर ये बात आपने उससे कहा नहीं है। अकसर ऐसा होता है कोई लड़का या लड़की किसी अन्य लड़के या लड़की से प्यार करने लगते हैं पर ये बात सामने वाले को यानि जिससे प्यार कर रहे होते हैं उसे मालूम ही नहीं होता है। इस तरह का प्यार ही “crush” शब्द को जन्म देता है।

उदाहरन के तौर पर, मैं राधिका से जो की मेरी classmate हैं बहुत प्यार करता हूँ, राधिका पे मेरा दिल आ गया है पर ये बात मैंने राधिका को बताया ही नहीं है जिससे की उसे पता चले की मैं उससे प्यार करता हूँ। ऐसी स्तिथि में राधिका मेरी crush (क्रश) हुई।

जैसा की crush के कई सारे हिंदी अर्थ होते हैं पर ये प्यार-मोहब्बत के विषय में crush का हिंदी प्रेमाशक्ति होता है पर कोई भी इस हिंदी शब्द का उपयोग नहीं करता बल्कि इंग्लिश वर्ड ही सबसे लोकप्रिय है। sentence में crush शब्द का उपयोग दो तरह से किया जाता है। पहले adjective (विशेषण) के रूप में जैसे- Who is your beautiful crush in the class? (क्लास में आपका खूबसूरत क्रश कौन है)। और दूसरा Abstract noun यानि भाववाचक संज्ञा के रूप में जैसे – I have a crush on her. (मुझे उससे प्यार है।)

तो आप समझ गये न की crush का हिंदी मतलब क्या है, किसे crush कहते हैं, कौन होता है crush? वैसे, crush का मतलब नई जवानी का  पहला पहला प्यार होता है पर साधारण तौर पे ज्यादातर केस में crush शब्द का तात्पर्य उस लड़के या लड़की से होता है जिसे ये मालूम नहीं होता है की उससे कोई प्यार करता है यानि किसी का दिल आ गया है। ये केवल एकतरफे प्यार में ही होता है क्योकि इसमे एक ही तरफ से (किसी लड़का या लड़की द्वारा) मन ही मन किसी को चाहा जाता है पर उसे बताया नहीं गया होता है।

Crush और Love में अंतर (Difference between crush and love) बहुत सारे लोग ये सोचते हैं की Crush और Love दोनों में कोई अंतर नहीं है यानि ये दोनों एक ही चीज़ है परन्तु गहराई से समझा जाये तो Crush और love (प्यार) में बहुत जादा अंतर है। आइये इसे कुछ points के जरिये समझते हैं-

1. लव यानि प्यार एक अहसास है और प्यार में किसी एक चीज़ से अट्रैक्शन नहीं होता है जबकि crush में ऐसा होता है की लोग किसी के अंग, रूप, आवाज, के वजह से आकर्षित होते हैं और और मन ही मन उसे चाहने लगते हैं।

2. जब किसी को किसी पे crush आ जाता है तो वो उसे impress करने की कोसिस करता है। जैसे मान लीजिये आपको ही किसी लड़की पे क्रश आ गया है तो आप उसे पटाने की कोसिस करेंगे। आप अछे अछे कपडे पहनेंगे, Stylish बनने की कोसिस करेंगे, अपने वास्तविक रहन सहन को छोड़ acting करेंगे ताकि वो लड़की आपसे इम्प्रेस हो जाये। परन्तु love में ऐसा कुछ भी नहीं होता है।

प्यार में वास्तविक चीज़े होती है न की दिखावा। आप जिससे से मन से प्यार करते हैं उसके सामने आप बिल्कुल original रहते हैं, बिलकुल वही जो आप सच में हैं। प्यार में एक दुसरे के बातो को शेयर किया जाता है और कुछ छुपाया नही जाता।

3. Crush में लोग जल्दीबाजी करते हैं, पल भर में ही किसी पे क्रश आ जाता है और ये जादा समय तक टिकता भी नहीं है क्योकि यह एक attraction है किसी के अंग, रूप रंग के वजह से। पर प्यार निर्माण होने वाला चीज़ है, यह एक fealing है जो समय के साथ और बढ़ते जाता है, अतः इसमे समय लगता है। 4. क्रश को प्यार में बदला जाता सकता है। अर्थात जब आपको किसी पे crush आ जाता है तो यह जरुरी नहीं है की सामने वाला या वाली आपकी क्रश ही रह जाएगी।

आप चाहते तो इसे love में तप्दिल कर सकते हैं। जैसे- अगर आप उसे propose करेंगे और वो मान जाएगी, आप दोनों का बात चित होने लगेगा, एक दुसरे को समय देने लगेंगे, एक दुसरे की भावनाओ को समझने लगेंगे, उनकी ख़ुशी में आपको खुशी का एहसास होगा, उनकी दुःख से आपका भी दिल उदास होगा और रोयेगा तब यह आप दोनों के बिच सचा प्यार होगा।

Example Sentences Of Crush In English-Hindi

* From the last two years, He has a crush on his best friend. पिछले दो वर्षों से, उसे अपने सबसे अच्छे दोस्त पर क्रश है।

* Yesterday I looked at my crush and she smiled. कल मैंने अपने क्रश को देखा और वह मुस्कुराई।

* Radha has a crush on Rahul. राधा का राहुल पर क्रश है।

* my crush will be my wife if you help me to propose her. अगर आप मुझे उसे प्रपोज़ करने में मेरी मदद करेंगे तो मेरी क्रश मेरी पत्नी होगी।

* She has a crush on this boy. उसका इस लड़के पर क्रश है।

* I have a crush on her for the last two years. मुझे पिछले दो साल से उस पर क्रश है।

* I have a crush on her. and I want to propose to her. मुझे उससे प्यार है। और मैं उसे प्रपोज करना चाहता हूं।

* I have a crush on Radha. मेरा राधा पर क्रश है।

* Crush the garlic with a pinch of salt and 10 grams of ginger using a mixture machine. मिश्रण मशीन का उपयोग करके लहसुन को एक चुटकी नमक और 10 ग्राम अदरक के साथ पिस दें।

Final Word

I hope friends, that you have liked our today’s post. Share this post if you liked the post. And do comment.

   Text Effect XML

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *