दिन का पर्यायवाची शब्द

दिन का पर्यायवाची शब्द

Information

Hello friends, you are warmly welcome to our website ilimain.com. In today’s post I am going to share with you – दिन का पर्यायवाची शब्द, Love Romantic Kiss Good Morning Images.

 

दिन का पर्यायवाची शब्द

 

दिन का पर्यायवाची शब्द

 

  • दिवस
  • दिवा
  • वासर
  • वार
  • अह्न
  • दिवा
  • प्रमान
  • याम
  • डे।

 

दिन का पर्यायवाची शब्द अंग्रेजी में

 

  • Day
  • Daylight
  • Daytime
  • Sunlight
  • Sunshine
  • Working Day

 

दिन का अर्थ हिंदी में

 

  • सूर्योदय से लेकर सूर्यास्त होने तक का समय ।
  • चौबीस घंटे का समय ।
  • प्रातः से शाम तक का समय ।
  • ‌‌‌ऐसा समय जो एक उजियारे दिवस और एक अंधेरी रात का योग होता है ।
  • वर्तमान समय का वार यानि वार ।
  • एक समय की इकाई जो रोशनी लेकर आती है ।

 

‌‌‌दिन शब्द के वाक्य में प्रयोग

 

  • जब राहुल की नोकरी नही लगी तो वह दिन भर अपने खेत मे ही काम करने मे लगा रहता है ।
  • मगलवार के दिन पार्वती भगवान हनुमान का व्रत करती है ।
  • आज इतवार का दिन है जिसके कारण से सभी अपने घर पर ही मिलेगे ।
  • ‌‌‌इतवार के दिन सभी सरकारी कर्मचारियो की छूटी होती है ।

 

दिन के पर्यायवाची शब्दो के वाक्य में प्रयोग

 

  • ‌‌‌कल शिवरात्री का दिवस होने के कारण से शिव की बडी पुजा होगी ।
  • सप्ताह मे कुल सात वार होते है ।
  • दिवाली के दिवा पर राम की बडी धुम धाम से पूजा की जाती है ।
  • न जाने महेश क्या काम करता है इतवार के समय पर भी घर पर नही रहता ।
  • भाई साहब यह खेती का काम है यहां पर आराम करने के लिए एक दिवा का भी समय ‌‌‌नही मिलता है ।

 

दिन से जुडे रोचक तथ्य

 

  • 15 अगस्त, 1947 के दिन भारत के देश को आजादी मिली थी ।
  • 1950 के दिनो के अंदर जन गण मन को भारत का राष्ट्रगान घोषित किया गया था ।
  • क्या आपको पता है की सर्बिया की मुद्रा दिनार है और इसे दिन के नाम से भी जानते है ।
  • क्या आपको पता है की सूर्य दिन करता है जिसके कारण से ही इसका ‌‌‌नाम दिनकर रखा गया ‌‌‌है ।
  • क्या आप जानते है की एक सप्ताह मे कुल सात दिन होते है और ये रविवार, सोमवार, मंगलवार, बुधवार, गुरुवार अथवा, बृहस्पतिवार, शुक्रवार और शनिवार है ।
  • ‌‌‌क्या आपको पता है की एक वर्ष में कुल 365 दिन होते है ।
  • आपको जान कर हैरानी होगी की जहां एक वर्ष मे कुल 365 दिन होते है वही एक लीप ईयर मे कुल 366 दिन होते है ।
  • ‌‌‌आपको सायद जानकारी होगी की हर चार वर्ष के बाद मे एक दिन बढ जाता है ।
  • यह सभी को पता है की पृथ्वी सूर्य की परिक्रमा करने का काम करती है मगर क्या यह पता है की पृथ्वी को सूर्य की एक परिक्रमा करने में ‌‌‌कितना समय लगता है तो बता दू की 365 दिन और 6 घंटे मे सूर्य की एक परिक्रमा होती है । यही कारण है की हर चार वर्ष मे एक दिन बढ जाता है ।
  • ‌‌‌आपको जान कर हैरानी होगी की दुनिया मे कुछ व्यक्ति ऐसे भी होते है जिनका जन्म चार वर्ष मे एक बार आता है क्योकी उनका जन्म 29 फरवरी को होता है जो की चार वर्ष में एक बार आती है ।
  • ‌‌‌क्या आपको पता है की देवताओ का एक दिन हमारे 12 महिनो के बराबर होता है ।
  • एक वर्ष में कुल 7 महिने ऐसे होते है जो 31 दिन के होते है ।
  • एक वर्ष मे कुल 12 महिने 28 दिनो के होते है ।
  • एक दिन के एक घंटे में कुल 3600 Second होते है ।
  • क्या आपको पता है की एक वर्ष के सभी दिनो का समय 8760 घंटे ‌‌‌का होता है ।

दिन शब्द की उत्पत्ति कैसे हुई

 

दोस्तो दिन शब्द का प्रयोग वर्तमान मे नही बल्की प्राचिन समय से हो रहा है इसका उदहारण विभिन्न धर्मो के ग्रंथो को मान सकते है क्योकी उनमे बताया गया है की दिन शब्द का प्रयोग भली भाति किया जाता है ।

हिंदू धर्म की बात करे तो दिन शब्द की उत्पत्ति ‌‌‌दिवा या दिवस से होती है ‌‌‌क्योकी दिवा शब्द का प्रयोग दिवाली पर जलाने वाले दिपक के रूप मे होता है । दिवा शब्द का अर्थ एक ऐसे समय के लिए होता है जो निश्चित होता है ।

‌‌‌क्योकी सुर्य उदय से लेकर सूर्य अस्त तक का समय को दिवा कहा जाता है और इसी शब्द से दिन शब्द की उत्पत्ति हो गई । जिसे अब सुर्य उदय से लेकर सूर्य अस्त तक का समय को दिन कहा जाने लगा है ।

‌‌‌जिसके कारण से दिवा शब्द को अब दुनिया में भी दिन के नाम से जाना जाने लगा है और इसका अर्थ होता है की वह समय जिसमे सूर्य उदय होता है और सूर्य अस्त होता है । ‌‌‌दिन के अंत मे जब सूर्य अस्त हो जाता है तो अंधेरा होने के कारण से उसे रात कहा जाता है और इस तरह से दिन शब्द का अन्त होता है ।

एक दिन का समय कितना होता है

 

जब किसी स्थान पर सूर्य की सीधी या प्रतिबिंबित रोशनी पडती है तो उस रोशनी के कुल समय को दिन कहा जाता है । क्योकी सूर्य की रोशनी जब तक सूर्य अस्त नही होता है तब तक बंद नही होती है जिसके कारण से सूर्य उदय से लेकर सूर्य अस्त तक के समय को दिन कहा जाता है और यह समय दिन का समय होता है ।

‌‌‌यह समय अलग अलग जगहो पर अलग अलग होता है जिसका कारण पृथ्वी अंडाकार और चंद्रमा का पृथ्वी के चारो और चक्कर लगाने का कारण होता है । मगर फिर भी एक ‌‌‌निश्चित स्थान की बात करे तो यह दिन का समय 10 से लेकर 11 घंटो के मध्य का हो सकता है ।

यानि एक दिन का समय कुल 10 से 11 घंटो तक का होता है । मगर यह निश्चित नही होता है की दिन का समय इतना ही हो बल्की यह अलग अलग स्थानो पर निर्भर करती है ।

 

‌‌‌दिन में किस तरह का रंग होता है

‌‌‌

एक दिन का समय मुख्यत: सूर्य की रोशनी पर ही निर्भर करता है और यह बात सभी को मालूम है की सूर्य की रोशनी का कोई रंग नही होता है । मगर असल मे सूर्य की रोशनी में ही सभी रंग होते है मगर वह मनुष्य को उसकी नग्न आखो से नही दिखाई देते है जिसके कारण से ऐसा माना जाता है की सूर्य की रोशनी मे किसी प्रकार ‌‌‌का रंग नही होता है ।

और बिना रंग वाली रोशनी मे दिन भी रंगहिन होगा । इसे हम सफेद रंग भी नही कह सकते है क्योकी सफेद भी हमे दिखाई देता है मगर दिन का कोई रंग नही होता है जिसके कारण से वह हमे रंगहिन दिखाई देता है ।

दिन में सूरज क्यों दिखता है

 

‌‌‌दोस्तो दिन मे सूरज दिखने का सिधा सा कारण यही होता है की जब सूरज दिखाई देगा तो उसे ही दिन कहेगे और जब दिन कहा जाएगा तो सूरज तो दिखाई देगा ही । इस कारण से कहा जा सकता है की सूरज का उगना दिन निकलने का एक अच्छा संकेत होता है और उसे ही दिन कहा जाता है ।

मगर जब सूर्य छिप जाता है ‌‌‌और अंधेरा होने लग जाता है तो उसे दिन नही कहा जाता है क्योकी सूरज छिप जाता है तो उस समय को रात कहते है । इस तरह से दिन मे सूरज उगता है ।

 

‌‌‌एक दिन में कुल कितना समय होता है?

 

‌‌‌दिन की शुरूआत सूर्योदय से होती है और जब तक सूर्य अस्त नही होता है तब तक दिन का समय होता है । इस हिसाब से दिन का समय 11 या 12 घंटो तक ही होना चाहिए और यह बात सत्य भी है । मगर दिन शब्द का प्रयोग दिन और रात को मिलकार भी किया जाता है ।

यानि दिन और रात दोनो के लिए भी दिन शब्द का ‌‌‌प्रयोग किया जाता है जिसके कारण से ही दिन के कुल समय को 24 घंटो का बताया जाता है । मगर असल मे दिन का समय सूर्योदय से सूर्य अस्त तक का समय होता है ।

 

10,000 दिनो मे कुल कितना समय होता है

 

‌‌‌दोस्तो जैसा की ‌‌‌आप जानते है की एक दिन मे 24 घंटे ‌‌‌होते है और 2 दिनो मे 48 घंटे ‌‌‌होते है तो इसी के अनुसार कुल 10,000 दिनो में 240000 घंटे होते है ।

 

‌‌‌दिन और रात में अंतर

‌‌‌

दोस्तो दिन शब्द का अर्थ सूर्य की रोशनी वाले समय का होता है उसकी के विपरीत रात का अर्थ होता है यानि जब सूर्य की रोशनी न होती है । इसके साथ ही दिन हमेशा ही रात से छोटा होता है क्योकी पृथ्वी पर सूर्य की रोशनी का समय अंधेरे से हमेशा ही कम होता है जिसके कारण से दिन का समय हमेंशा ही कम होता ‌‌‌है । ‌‌‌इसके अलावा भी दिन और रात मे बहुत सारे अंतर है जैसे –

 

‌‌‌1.प्रकाश का अंतर

 

दोस्तो दिन और रात में सबसे बडा अंतर प्रकाश का होता है क्योकी जहां दिन मे प्रकाश होता है तो रात को प्रकाश नही होता है और इस सबका कारण सूर्य होता है क्योकी सूर्य का प्रकाश ही दिन के समय मे पृथ्वी पर छाया रहता है और जब सूर्य का प्रकाश पृथ्वी पर नही होता है तो अंधकार होता है जिसे रात कहा ‌‌‌जाता है । इस तरह से दिन और रात में प्रकाश का अंतर होता है ।

 

‌‌‌2.चंद्रमा का अंतर

 

‌‌‌दोस्तो दिन और रात मे दुसरा अंतर चंद्रमा का मान सकते है हालाकी चंद्रमा दिन में भी दिखाई देता है मगर दिन के समय मे चंद्रमा पूरी तरह से साफ दिखाई नही देता है बल्की रात के समय में अंधेरा होने के कारण से चंद्रामा पूरी तरह से चमकता हुआ साफा दिखाई देता है । ‌‌‌इस तरह से दिन और रात मे चंद्रमा का भी अंतर होता है ।

 

‌‌‌3.तारो का अंतर

 

दोस्तो दिन और रात मे तारो का भी बहुत बडा अंतर होता है क्योकी तारो मे अधिक चमक नही होने के कारण से वे सूर्य की रोशनी के पिछे छिप जाते है जिसके कारण से दिन के समय मे तारे दिखाई नही देते है और रात के समय ‌‌‌में सूर्य की रोशनी नही होने के कारण से तारे दिखाई देते है । ‌‌‌इस तरह से दिन और रात मे तारो का अंतर भी होता है ।

 

‌‌‌4.ताप का अंतर

 

दोस्तो दिन और रात मे ताप का अंतर सबसे अधिक देखने को मिल जाता है क्योकी दिन के समय मे सूर्य की रोशनी होने के कारण से ताप अधिक रहता है और जब सूर्य की रोशनी नही होती है यानि रात होती है तो ताप की मात्रा नही रहती और यही कारण है की रात को ठंडी और दिन को गर्म कहा गया है । इस तरह से ‌‌‌दिन और रात मे ताप का अंतर भी होता है ।

‌‌‌5.वायु का अंतर

 

दोस्तो दिन और रात मे वायु का अंतर भी देखने को मिल जाता है क्योकी दिन के समय मे हवा का बहाव अधिक होता है और वायु गर्म देखने को मिलती है । जिसका कारण सूर्य की रोशनी के कारण से हुए ताप का होना है । मगर रात मे वायु अधिक गर्म नही होती है लगभग ठंडी वायु ही देखने को मिलती है । इस ‌‌‌तरह से दिन और रात मे वायु का अंतर भी होता है ।

 

‌‌‌6.शोर या ध्वनी का अंतर

 

दोस्तो दिन में प्रकाश होने की वजह से दुनिया मे जो भी काम किया जाता है वह अधिकतर दिन मे ही होता है दस प्रतिशत काम ही रात को किया जाता है और वह भी लाईट का उपयोग कर कर । मगर दिन मे अधिक काम करने के कारण से अधिक शोर या ध्वनी रहती है जिसके कारण से ध्वनी से हर कोई ‌‌‌परेशान हो सकता है ।

मगर रात के समय मे ध्वनी नही रहती है क्योकी लोग रात को आराम करने का काम करते है जिसके कारण से ध्वनी करने वाले नही रहते है । यही कारण है की रात को ध्वनी या ‌‌‌शोर मुक्त कहा जाता है । इस तरह से ध्वनी या ‌‌‌शोर का अंतर भी दिन और रात मे होता है ।

 

7.ज्ञात स्थानों अजीब लगना

 

दोस्तो दिन के समय मे ऐसा नही होता है क्योकी दिन के समय मे जो कुछ देखा हुआ है उसे आसानी से पहचान लिया जाता है जिसके कारण से ज्ञात स्थानों अजीब नही लगते है मरग रात को वे ही स्थान अजीब लगत है और डरवाने भी लगने लग जाते है । इसका कारण प्रकाश का न होना होता है ।

 

Final Word

I hope friends, that you have liked our today’s post. Share this post if you liked the post. And do comment.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *