घर का पर्यायवाची शब्द

Hello friends, you are warmly welcome to our website ilimain.com. In today’s post, I am going to share with you – घर का पर्यायवाची शब्द, Black Aesthetic Wallpaper.

 

घर का पर्यायवाची शब्द

 

घर का पर्यायवाची शब्द

 

‌‌‌घर का अर्थ हिंदी में

 

मनुष्य अपने जीवन में कार्यकाल करने के कारण से बहुत ही अधिक थक जाता है जिसके कारण से उसे आराम करने के लिए एक स्थान की जरूरत पडती है । वह स्थान घर होता है । जिसे निवास, आराम की जगह, भवन, हवेली आदी के नाम से जाना जाता है । इस तरह से घर का अर्थ होता है –

  • निवास स्थान ।
  • आराम करने की जगह ।
  • ‌‌‌जिस स्थान पर जन्म हुआ हो यानि जन्मभूमि ।
  • जहां पर स्वयं का पूरा परिवार रहता हो यानि भवन या हवेली ।
  • सभी का एक साथ रहना यानि बसेरा ।
  • शाला, धाम, भवन, डेरा, मन्दिर, मकान, आश्रप्रद, विश्रपद, वस्य, आवास, शरन, निलय, निवास, आदी सभी घर का अर्थ होते है ।

‌‌‌

घर का वाक्य में प्रयोग

 

  • रामू को जब से नोकरी से निकाला है तब से वह अपने ‌‌‌घर में पडा रहता है ।
  • महेश का एक्सीडेंट हो जाने के कारण से उसे अपना सारा कारोबार छोड कर ‌‌‌घर में रहना पड रहा है ।
  • आजकल लोग ‌‌‌घर पर रह कर ही कोचिग कर रहे है ।
  • कंचन देखने में ही बुद्धू लगती है मगर वह घर ही ‌‌‌घर में बहुत ही पढाई ‌‌‌करती थी जिसके कारण से ही आज वह नोकरी लग सकी ।

 

घर के पर्यायवाची शब्दो के वाक्य में प्रयोग

 

  • श्री रामजी और माता सिता व भाई लक्ष्मण ने 14 वर्षों के बाद में अपने गृह में कदम रखा था ।
  • जब श्री कृष्ण जी ‌‌‌की मृत्यु हुई तो उनका भवन ही नही बल्की पूरी नगरी पानी में समा गई ।
  • कुंभकरण अपने आलय में लगातार 6 ‌‌‌महिनो तक सोता रहाता था ।
  • महेश का काम बडा सरल है हवेली में रह कर चोकीदारी करना ।

‌‌‌घर क्या होता है

 

घर वह स्थान होता है जो की मनुष्य अपनी ‌‌‌मेंहनत के साथ कंक्रीट व पत्थरों के उपयोग से बनाता है और इसे घर या मकान कहा जाता है मगर इसके साथ ही जब उस मकान में अपने परीवर के सभी सदस्यो का जीवन चलने लग जाता है यानि सभी वही रहने लग जाते है तो इसे घर कहा जाता है ।‌‌‌ क्योकी वर्तमान में घर वही होता है जहां पर अपने हो ।

इसे इस तरह से भी समझा जा सकता है की मनुष्य अपना जीवन चलाने के लिए दिन और रात काम करता रहता है । इस तरह से काम करने के कारण से वह एक समय के बाद थक जाता है और ‌‌‌अपनी थकावट को दून करने के लिए अपने निवास स्थान पर जाता है और वहां पर जाकर थकावट दूर ‌‌‌करता है ।

घर का पर्यायवाची शब्द

  • भवन
  • गृह
  • घर
  • सदन
  • मकान
  • मन्दिर
  • धाम
  • निकेतन
  • निकेत
  • आवास
  • आगार
  • आलय
  • निलय
  • गेह
  • ओक
  • आशियाना
  • अयनशाला
  • शाला
  • निवास।

घर का पर्यायवाची अंग्रेजी 

  • Home
  • Central
  • Familiar
  • Family
  • Household
  • Homely
  • Homey.

घर का सही मतलब क्या है?

 

कई लोगों के लिए, घर का अर्थ एक ऐसी जगह है जहां वे सुरक्षित और आरामदायक महसूस करते हैं। यह एक ऐसी जगह है जहां वे आराम कर सकते हैं और स्वयं बन सकते हैं। दूसरों के लिए, घर एक ऐसी जगह है जहां वे बाहरी दुनिया से बचने के लिए जा सकते हैं।

यह एक ऐसी जगह है जहां वे शांति और शांति महसूस कर सकते हैं। कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपके लिए घर का क्या अर्थ है, एक जगह होना जरूरी है जिसे आप अपना कह सकें।

घर का सही अर्थ

 

कई लोगों के लिए, घर शब्द का एक विशेष अर्थ होता है। यह केवल एक जगह नहीं है जहाँ आप रहते हैं, बल्कि एक ऐसी जगह है जहाँ आप सहज और सुरक्षित महसूस करते हैं।

यह एक ऐसी जगह है जहां आप खुद रह सकते हैं और आराम कर सकते हैं। कुछ लोगों के लिए घर भी एक ऐसी जगह होती है जहां वे अपने परिवार और दोस्तों के साथ रह सकते हैं।

दूसरों के लिए, घर एक ऐसी जगह है जहां वे बाहरी दुनिया से दूर जाने के लिए जा सकते हैं। यह एक ऐसी जगह है जहां वे अकेले रह सकते हैं और चीजों के बारे में सोच सकते हैं।

घर भी एक ऐसी जगह है जहां आप नई यादें और अनुभव बना सकते हैं। कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपके घर की परिभाषा क्या है, यह आपके लिए एक विशेष स्थान है।

घर से जुडे रोचक तथ्य

  • आपको जान कर हैरानी होगी की ऑस्ट्रिया में एक ऐसा घर है जहां पर अभी तक 1200 से अधिक शवों की खोपडिय़ों को रखा गया है और इसी तरह से इस घर का नाम बोन हाउस है । इस घर में ये सब खोपड़ियो को बडी ही सुंदर तरीके से सजाया गया है और यह घर दुनिया का एकमात्र ऐसा घर है ।
  • ‌‌‌दुनिया में सबसे बडा घर भारत के मुकेश अंबानी का घर माना जाता है । यह घर 400, 000 स्क्वायर फुट का बना हुआ है । इस घर का नाम एंटीलिया रखा गया है ।
  • ‌‌‌आपको जान कर हैरानी होगी की दो बैंकर थे जिन्होने कुल 130 कमरो का घर बनाया था और ये बैंकर पति व पत्नी थे जिनका नाम एडमंड और लिली सफरा था । इन्होने यह घर Brazil में बनवाया था और इस घर का नाम सफरा हवेली रखा ।
  • ‌‌‌आपको जान कर हैरानी होगी की दुनिया में एक घर ऐसा था जिसमें केवल एक बाथरूम था और जब इसे बेचा गया तो इसकी किमत 15 करोड़ रुपये लगी थी और यह घर कही और नही बल्की अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में स्थित था । यह घर 2800 वर्गफीट जगह में फैला था । इसमें हैरानी की बात यही है की यहां पर किसी भी प्रकार का कोई अन्य कमरा नही था बल्की केवल एक बाथरूम था । भला एक बाथरूम के लिए इतनी अधिक किमत ।
  • ‌‌‌आपको जान कर हैरानी होगी की दुनिया में एक द्वीप है जहां पर ‌‌‌केवल एक ही घर है । आस पास न तो कोई घर है और न ही कोई रहता है । यह घर आइसलैंड में स्थित है ।
  • ‌‌‌आपको जान कर हैरानी होगी की दुनिया में पेन्समोर हाईलैंडविले नामक एक ऐसा घर बनाया गया जीस पर किसी भी प्रकार के बम या गोली का फर्क नही पडे यानि वह घर पूरा का पूरा तबाही से बच सकता है ।
  • एलेक्सिस और क्रिश्चियन नामक एक ऐसा कपल है जो दुनिया में अपने घर को साथ लेकर घूमता है । क्योकी इनका घर गाडी के टायरो की तरह ही बडे बडे चक्को पर टिका है ।
  • दक्षिणी ऑस्ट्रेलिया में स्थित ‘कूबर पेडी’ नाम से एक गाव ऐसा है जहां पर जो भी कोई रहता है उसके पास घर तो है मगर देखने पर इस गाव में कही घर दिखाई नही देता क्योकी सभी लोग ‌‌‌ने जमीन कें अंदर घर को बना कर रखे हुए है ।
  • ‌‌‌आपको जान कर हैरानी होगी की दुनिया में एक ऐसा घर है जिसमें टॉयलेट सिट ‌‌‌उल्टी लगी हुई है । रूको जरा, यह घर इतना ही नही बल्की यहां पर सब कुछ उल्टा है यानि घर की ‌‌‌नीम छत पर दिखाई देती है तो घर की छत घरती पर है । इसके साथ ही घर कें अंदर सब कुछ उल्टा है जैसे मकान बेडरूप, बाथरूम, किचन, फनीचर आदी ।
  • ‌‌‌हर कोई चाहता है की मैं अपने जीवन में जो भी कुछ करना चाहता हूं वह सब मेरे पास मेरे घर में होना चाहिए यह सपना नील नियामी नामक व्यक्ति ने पूरा किया और इन्होने द वन- बेल- एयर नाम से एक घर बना दिया जिसमें वह सभी सुविधा मोजूद है जिसकी कलपना करना आसान नही है यानि कलपना करना असभव हो ।
  • ‌‌‌आपको जान कर हैरानी होगी की लंदन में एक ऐसा घर है जिसमें 755 कमरे बने हुए है और इस घर में बेडरूप से लेकर ऑफिस तक को बाटा गया है यह घर रानी ऐलिजाबेंथ ने बनावाया था ।
  • क्टिोरियन हाउस नाम से एक मसहूर घर है जिसमें पाच मंजील घर है इस घर की किमत जान कर आप हैरान हो जाओगे यानि घर की किमत 980 मिलियन डॉलर है ।
  • 56 हजार क्वायर फिट में बने 123 कमरो का एक घर अमेरिका में भी है जिसे सेवन द पिनेकल के नाम से जाना जाता है ।

Final Word

I hope friends, that you have liked our today’s post. Share this post if you liked the post. And do comment.

PNG And Background

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top